मंडी शहर में केवल छोटा पड्डल मैदान में होगी पटाखों की बिक्री

मंडी शहर में केवल छोटा पड्डल मैदान में होगी पटाखों की बिक्री

अक्स न्यूज लाइन  मंडी, 14 अक्तूबर :
 

जिला मजिस्ट्रेट मंडी अपूर्व देवगन ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आदेश जारी कर मंडी शहर में छोटा पड्डल मैदान मेें आवंटित स्थान को छोड़कर किसी भी अन्य स्थान पर पटाखों की बिक्री या भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश 15 अक्तूबर से एक नवम्बर तक प्रभावी रहेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि दिवाली के त्यौहार के दौरान पटाखों की दुकानों में आग लगने जैसी घटनाओं की संभावना को न्यून करने तथा मंडी बाजार के बहुत भीड़भाड़ वाला होने के कारण लोगों की सुरक्षा, उनकी संपति की सुरक्षा को देखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंडी शहर में सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री केवल छोटा पड्डल मैदान में ही करने की अनुमति है। इसके अतिरिक्त शहर में किसी अन्य स्थान पर किसी भी प्रकार के पटाखे बेचने पर पूर्ण रूप प्रतिबंध रहेगा। इसकी अवहेलना