भारी बारिश से त्रिलोक पुर बाई पास सड़क मार्ग अवरुद्ध: 60 मीटर हिस्सा हूआ ध्वस्त..

भारी बारिश से त्रिलोक पुर बाई पास  सड़क मार्ग अवरुद्ध: 60 मीटर हिस्सा हूआ ध्वस्त..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 17 अगस्त :

महामाया बाला सुन्दरी मन्दिर त्रिलोक पुर को जाने वाले कालाअम्ब से आगे जा कर त्रिलोक पुर बाइपास भी रविवार की बीती रात से चली मूसलाधार बारिश से अवरुद्ध हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात से लगातार आई मूसलाधार बारिश के कारण त्रिलोक पुर मंदिर को जाने वाला बाइ पास का करीब 60 मीटर हिस्सा बरसाती पानी से ध्वस्त हो कर गया है। 

बाई पास से जाने वाले यात्री कृपया पुराने रास्ते का प्रयोग करें और परेशानी से बचें।एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने बाइ पास के बरसात से अवरुद्ध हो ने की पुष्टि की है।