भाबड़ घास की नीलामी 25 सितंबर को

उन्होंने बताया कि इच्छुक बोली दाता बोली देने से पहले मौके पर जाकर इसका निरीक्षण कर ले। उन्होंने बताया कि नीलामी की सभी शर्तों का ब्यौरा भी मौके पर पढ़ कर सुनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त बोली दाता अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस के समय वन मण्डलाधिकारी नाहन के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता की पात्रता के लिए मुबलिक 5000/-रुपये बोली से पहले मौके पर जमा करवाने होंगे। यह राशि नीलामी समाप्त होने पर बोली दाताओं को वापिस कर दी जाएगी तथा सफल बोलीदाता से मौके पर पूरी कीमत एकमुश्त विक्रय कर सहित पूरी राशि के साथ वसूल की जायेगी।