भाजपा के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में : सीएम
अक़्स न्यूज लाइन,शिमला --26 मार्च
कांग्रेस के बागी विधायकों को भाजपा द्वारा उपचुनाव में टिकट देने के बाद शिमला में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की टिकट मिलने से यह सिद्ध हो गया है कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग हुई है।
बागी विधायकों के मामले में अब चुनाव में जनता फैसला करेगी क्योंकि हिमाचल की जनता आया राम- गया राम की संस्कृति को बर्दाश्त नहीं करती है और जो बिक जाता है उसे तो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करती।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे नेताओं को भी टिकट दिया था और चुनाव जितवाया था जो बीडीसी के चुनाव तक में नहीं जीत पाए थे लेकिन ऐसे ही लोगों ने कांग्रेस को धोखा दिया है। और हिमाचल की जनता अब सब जानती है।
लाहौल स्पीति से रामलाल मारकंडे के इस्तीफा की पेशकश किसी सवाल पर मुख्यमंत्री ने बताया कि रामलाल मार्कंडेय और राकेश कालिया जैसे भाजपा के कई पूर्व मंत्री और नेता कांग्रेस के संपर्क में है।