भलेठ स्कूल में किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन, चार्ट मेकिंग में आराध्य और नारा लेखन में सुनैना रही प्रथम

भलेठ स्कूल में किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन, चार्ट मेकिंग में आराध्य और नारा लेखन में सुनैना रही प्रथम
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 27 फरवरी : 
 
जिला कार्यक्रम अधिकारी हमीरपुर के सौजन्य से वीरवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलेठ में एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।  इसमें विद्यार्थियांे के लिए आयोजित चार्ट मेकिंग कंपीटिशन में आराध्य ठाकुर ने प्रथम स्थान, पलक ने दूसरा व पूर्वा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि, नारा लेखन प्रतियोगिता में सुनैना ने प्रथम स्थान हासिल किया।

 इस मौक़े पर मिशन शक्ति की जिला समन्वयक कल्पना ठाकुर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने के बारे में जानकारी दी तथा 10 वर्षों में प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताया। शिविर में ममता देवी ने विद्यार्थियों को चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला बाल संरक्षण इकाई की तरफ़ से लीगल प्रोबेशन ऑफ़िसर अंबिला ने पोक्सो एक्ट के विभिन्न प्रावधानों से अवगत करवाया।

इस मौक़े पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजानपुर कुलदीप सिंह चौहान ने बच्चों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहने के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दिए और लक्ष्य प्राप्ति के लिए बच्चों का मार्गदर्शन किया। प्रधानाचार्य मंज़री महाजन ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग का धन्यवाद किया।