ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट ने राज्यपाल से भेंट की
अक्स न्यूज लान .. शिमला, 16 नवम्बर
चण्डीगढ़, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में ब्रिटिश सरकार की प्रतिनिधि उप-उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट ने आज यहां राज भवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने आपसी सहयोग के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
राज्यपाल ने कहा कि पर्यटन, संस्कृति, पर्यावरण के अतिरिक्त हिमाचल एवं ब्रिटेन शिक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग से कार्य करते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर विचारों एवं ज्ञान का आदान-प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने प्रदेश में की जा रही प्राकृतिक खेती के बारे में भी अवगत करवाया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने उन्हें हिमाचली टोपी एवं शाल भेंट कर सम्मानित भी किया।
.0.