अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 25 नवंबर :
उपमंडलाधिकारी बंजार (नागरिक) पंकज शर्मा ने मंगलवार को राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल, कलवारी के लिए चयनित भूमि का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षा उपनिदेशक कुल्लू, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान उपमंडलाधिकारी ने वन संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत चयनित भूमि को विद्यालय के नाम हस्तांतरित करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के स्थापित होने से बंजार क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएगा और क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।