राजस्व मंत्री ने किन्नौर के कल्पा में जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण और बोक्टू कूहल के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया
जनजातीय विकास मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस जल आपूर्ति योजना से कल्पा, शुदारंग, दूनी, तेलंगी, युवारंगी व ख्वांगी पंचायत के लोगों को लाभ प्राप्त होगा और विशेषकर सर्दी के मौसम में लोगों को पानी की समस्या से निजात प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार दुर्गम एवं जनजातीय क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत कर रही है ताकि इन क्षेत्र के लोगों को विकास की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कल्पा पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है ताकि स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार व रोजगार के साधन घर-द्वार पर उपलब्ध हो सके तथा स्थानीय उत्पादों को उपयुक्त मंच मिल सके। उद्यान मंत्री ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने सीमांत बागवानों को लाभ देने के लिए 01 लाख मीट्रिक टन सेब, मंडी मध्यस्थता योजना के तहत 12 रुपए प्रति किलो एच.पी.एम.सी के माध्यम से खरीदा है ताकि बागवानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्षा सरोज नेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कल्पा प्रीतम नेगी, जिला कांग्रेस महासचिव अधिवक्ता निर्मल चंद्र नेगी, राज्य इंटक उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह नेगी, उपपुलिस अधीक्षक उमेश्वर सिंह राणा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी, उपनिदेशक उद्यान डॉ. भूपेंद्र नेगी, जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश धीमान, खंड विकास अधिकारी हिमांशी शर्मा सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।




