किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत ख्वांगी में सुशासन सप्ताह के तहत जनसभा/जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक ने बताया कि देश भर में 19 दिसंबर से 25 दिसंबर, 2025 तक सुशासन सप्ताह आयोजित किया जा रहा है और किन्नौर जिला के कल्पा, निचार और पूह उपमंडल में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा उनकी समस्याओं को रखा गया जिसमें से अधिकांश का मौके पर निपटान सुनिश्चित किया गया।
उप-मंडलाधिकारी कल्पा ने जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तुत की गई शिकायतों एवं समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकता के आधार पर सकारात्मक एवं समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को शीघ्र राहत मिल सके।
खंड विकास अधिकारी, कल्पा हिमांशी शर्मा द्वारा बताया गया कि सुशासन सप्ताह का मुख्य उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच समन्वय को मजबूत करना, पारदर्शिता बढ़ाना तथा जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुआ तथा ग्रामीणों द्वारा इस पहल की सराहना की गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश नेगी, जिला कल्याण अधिकारी नितिन राणा, युवारंगी ग्राम पंचायत की प्रधान गंगा भगति, विभिन्न जन प्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।




