नाहन: बीजेपी पार्षद मधु अत्री का निधन, 69 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, शोक की लहर..अंतिम संस्कार 1 बजे होगा
अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 अक्तूबर :
शहर की हर दिल अजीज बीजेपी की नगर परिषद में सीनियर पार्षद श्रीमती मधु अत्री का आज तड़के निधन हो गया। मधु अत्री कई सालों से केंसर से पीड़ित थी । शनिवार की सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया ईलाज के दौरान श्रीमति अत्री ने दम तोड़ दिया।
वार्ड नं 5 से लगातार 5 बार बीजेपी की पार्षद चुनी गईं स्वर्गीय मधु अत्री ने अपने व्यवहार व काम काज के बलबूते पर लोगों के दिलों में जगह बनाई तो शहर के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई।
मधु अत्री केंसर के बावजूद अंतिम समय तक समाज कल्याण में सक्रिय रही। उनके निधन से शहर में शोक की लहर है । सियासी दलों व कई सामाजिक संस्थाओं ने गहरा शोक जताया है ।
स्वर्गीय मधु अत्री के परिवार के एडवोकेट अमित अत्री ने बताया की अंतिम संस्कार 1 बजे मोक्ष धाम में होगा ।




