बनकला-2 प्राइमरी स्कूल में किया पौधरोपण, छात्रों ने निकाली पर्यावरण रैली...

बनकला-2 प्राइमरी स्कूल में किया पौधरोपण, छात्रों ने निकाली पर्यावरण रैली...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 जुलाई  :
नाहन विधानसभा क्षेत्र के राजकीय बनकला-2 प्राइमरी स्कूल में बीते दिन  वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने पौधरोपण किया और क्षेत्र में पर्यावरण सन्देश देते हुए रैली का आयोजन किया। 

विद्यालय की प्रभारी किरण शर्मा के मार्गदर्शन में  कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें  अध्यापक मोहिल चौहान अरविन , सविता शर्मा एसएमसी प्रधान प्रिया व सभी मेंबर ने भाग लिया

इस अवसर पर करीब  30 पौधे वन रोप गए जिसमे  गुलमोहर आमला आम नीम जामुन के पौधे शामिल थे। 
बच्चों को वृक्षो के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया । इस अवसर पर एस एमसी सदस्यों, शिक्षकों उपस्थित रहे।