नाहन: बनकला स्कुल के नोनिहालों को बांटे ट्रैक सूट..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 नवंबर :
राजकीय प्राथमिक पाठशाला बनकला-2 में गुरुवार को त्रिभुवन स्टोन क्रशर द्वारा छात्रों को सर्दियों से बचने के लिए ट्रैक सूट वितरित किए गए।इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी किरण बाला, ग्राम पंचायत उपप्रधान राम कुमार, एसएमसी प्रधान प्रिया देवी, मोहिल चौहान, अरविन कौर, सविता शर्मा व अभिभावक उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधन ने ट्रैक सूट उपलब्ध कराने के लिए विक्रम सिंह का आभार जताया है।



