बद्दी पुलिस की बड़ी कार्यवाही: तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, 8.774 किलो गांजा जब्त

अक्स न्यूज लाइन सोलन 09 जुलाई :
बद्दी पुलिस ने नशे के कारोबार में लगे लोगों पर शिंकजा कसते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है। बद्दी पुलिस के स्पैशल सैल एक्स ने बद्दी के गांव मलकू माजरा में एक मकान से पवन कुमार पुत्र श्री राम किशन निवासी गांव मलकू माजरा, डाकघर भुड्ड तहसील बद्दी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, संतोष कुमार पुत्र श्री लालो मण्डल निवासी गांव गुनई बस्ती, डाकघर हरपुर भिन्डी जिला सम्सतीपुरा बिहार व त्रिभुवन कुमार पुत्र श्री धनु महतो निवासी वार्ड न0 01 वीटीसी सुलतानपुर डाकघर कानपुर जिला पटना बिहार के कब्जे से 8.774 किलो गांजा बरामद किया ।
पुलिस के अनुसार तीनो आरोपी इसी मकान से गांजा बेचने का अवैध धंधा करते थे । जिन्हें बद्दी पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है। मामले में जांच जारी है।