तालियों की गूंज, बच्चों का हुनर और सम्मान का मंच—सिलिकॉन मॉडल स्कूल आलमपुर में एनुअल फंक्शन बना यादगार

तालियों की गूंज, बच्चों का हुनर और सम्मान का मंच—सिलिकॉन मॉडल स्कूल आलमपुर में एनुअल फंक्शन बना यादगार

 अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 14 दिसम्बर : 
 सिलिकॉन मॉडल स्कूल आलमपुर, जिला कांगड़ा में आज वार्षिक समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी (BDO) लंबगांव सिकंदर कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

समारोह के दौरान स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। देशभक्ति गीतों, लोकनृत्य, समूह नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया और पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।

मुख्यातिथि सिकंदर कुमार ने विद्यालय में शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अनुशासन, मेहनत और संस्कार ही सफलता की असली कुंजी हैं।