नाहन: रिजर्व फॉरेस्ट टोडरपुर में मिला नर कंकाल, सनसनी के बीच कालाअम्ब पुलिस ने लिया कब्जे में
अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 नवंबर :
कालाअम्ब क्षेत्र में बीते दिन हिमाचल- हरियाणा की सीमा पर टोडर पुर रिज़र्व फॉरेस्ट बिट में एक मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। सनसनी के बीच कालाअम्ब पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज नाहन भेजा है ।
एएसपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि मानव कंकाल देखने में महीनों पुराना लगता है, हो सकता कोई रास्ता भटक कर यहां जंगल में पहुंच गया हो। एएसपी ने बताया कि मौके से मिले कपड़ों को देख कर भी लगता है कि कोई मानसिक रूप से परेशान भी हो सकता है।
रोल्टा ने बताया कि कालाअंब स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। हरियाणा के गांवों में भी सूचना भेज दी गई है। पुलिस कंकाल की शिनाख्त में लगी है।
पुलिस टीम सूचना मिलने के बाद मौके का जायजा ले लिया है तथा कंकाल के पास से कपड़े आदि भी कब्जे में लिए है।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मानव कंकाल को बिक्रमबाग़ पंचायत के रिजर्व फॉरेस्ट में फॉरेस्ट गॉर्ड मोहन ने कंकाल को देखा और इसकी सूचना कालाअंब पुलिस स्टेशन में दी। फिलहाल कंकाल को शवगृह में शिनाख्त के लिए रखा गया है। हिमाचल हरियाणा के गांवों में भी सूचना भेज दी गई



