प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के खिलाफ षड्यंत्र के तहत बनाई रिपोर्ट को खारिज करें उपायुक्त कुल्लू,अन्यथा प्रेस क्लब की स्वतंत्रता होगी भंग
ज़िला मुख्यालय स्तिथ मल्टी पर्पज भवन में जिला प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू का जनरल हाउस हुआ। जनरल हाउस में कई प्रस्ताव पारित हुए। सबसे पहले हाउस ने पास किया कि एआर व डीआई को-ऑपरेटिव सोसायटी ने जो प्रेस क्लब के खिलाफ फर्जी जांच रिपोर्ट तैयार की है उसे खारिज किया जाए और प्रेस क्लब को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए। इसके अलावा डीसी एवं उप रजिस्टार से मांग की गई है कि प्रेस क्लब स्वतंत्र संस्था है इसकी जांच जैसी स्थिति नहीं होनी चाहिए और जो भी जांच हुई है वह द्वेषपूर्ण भाव से तैयार की गई है और एसडीएम को प्रेस क्लब भंग करने की सिफारिश कर फर्जीबाड़ा शुरू किया गया। रिपोर्ट साजिशकर्ताओं से मिलकर बनाई गई है और सही जांच नहीं हुई है। रिपोर्ट में प्रेस क्लब के पत्रकार कल्याण कोष पर सवाल उठाए गए हैं कि उसमें अन्यमियतीता बरती गई है जो निराधार है। जांच अधिकारी ने पीड़ितों से जांच की ही नहीं और अंधेरे कमरे में बैठकर साजिस कर्ताओं के साथ मिलकर रिपोर्ट तैयार की गई। लिहाजा प्रेस क्लब के खिलाफ तैयार की गई जांच रिपोर्ट को उप रजिस्टर एवं उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश से खारिज करने की मांग की है। बैठक में यह भी पास हुआ कि जांच अधिकारी ने प्रेस क्लब के सदस्यों को फ्रॉड साबित किया है जो निराधार है और सभी सदस्यों ने उपायुक्त कुल्लू के नाम अपनी सदस्यता का शपत पत्र तैयार किया। जिला भर से आए हुए प्रेस क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों ने यह भी प्रस्ताव पारित किया कि आने वाले समय में जो प्रेस क्लब के संचालन को नियमों के अनुसार संचालित किया जाएगा। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के अध्यक्ष धनेश गौतम की अध्यक्षता में इस बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया है कि जांच रिपोर्ट में जो पत्रकार कल्याण कोष में एक तरफा जांच कर अनियमिताएं उजागर की गई है उसको लेकर भी आपत्ति जताई है। इस मौके पर अध्यक्ष धनेश गौतम ने कहा कि हालांकि प्रेस क्लब का संचालन नियमों के हिसाब से हुआ है और आने वाले समय में भी इसे नियमों के अनुसार संचालित किया जाएगा जिसके लिए प्रेस क्लब कि इस बैठक में उपायुक्त कुल्लू से 3 महीने का समय मांगा जाएगा ताकि आने वाले चुनावों को नियमों के अनुसार किया जाए।
इस मौके पर इस बात पर भी आपत्ति जताई गई की प्रेस क्लब के खिलाफ जो जांच रिपोर्ट तैयार की गई है उसमें जिला भर के सदस्यों की सदस्यता पर भी सवाल खड़े किए गए हैं जिसके चलते इस जनरल हाउस में सभी सदस्यों थे शपथ पत्र भी भरवाए गए ताकि उपायुक्त कुल्लू को यह शपथ पत्र दिये जा सके। इस मौके प्रेस क्लब कुल्लू के आने वाले चुनाव को लेकर भी मंथन किया गया।
इस बैठक में यह भी चर्चा की गई की जो सदस्य बार-बार बैठक में बिना कारण बताए नदारत रहता है तो उसकी सदस्यता भी रद्द की जाएगी। उन्होंने इस मौके पर सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वह प्रेस क्लब की बैठक में अवश्य हिस्सा लें ताकि पत्रकार के कल्याण के लिए चर्चा की जा सके। यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि जो कुछ स्यंभू पत्रकार प्रेस क्लब को बदनाम कर रहे हैं और अपने शोशल मीडिया हैंडल में साजिश के तहत प्रेस क्लब के खिलाफ खबरें लगा रहे हैं उनके खिलाफ प्रेस क्लब मानहानि का दावा करेगा यह प्रस्ताव भी ध्वनिमत से पास हुआ। बैठक में यह चिंता जताई गई कि जब अभी तक प्रेस क्लब के खिलाफ कोई फैसला नहीं आया तो खबरें कैसे प्रकाशित हुई कि प्रेस क्लब अवैध है उन पर मामला दर्ज होगा।