हमीरपुर में ई-टैक्सी के 3 नए प्रस्तावों को दी मंजूरी .. राजीव गांधी स्टार्ट अप स्वरोजगार योजना के तहत ई-वाहन पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी

हमीरपुर में ई-टैक्सी के 3 नए प्रस्तावों को दी मंजूरी .. राजीव गांधी स्टार्ट अप स्वरोजगार योजना के तहत ई-वाहन पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी

 अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर  30 सितम्बर :
 प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक राजीव गांधी स्टार्ट अप स्वरोजगार योजना के तहत जिला हमीरपुर के युवा भी पचास प्रतिशत सब्सिडी पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदकर इसे ई-टैक्सी के रूप चलाने के लिए आगे आ रहे हैं।
  इस योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति ने मंगलवार को ई-टैक्सी वाहन के तीन नए प्रस्तावों को भी मंजूरी प्रदान की। समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि यह योजना जहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाएगी, वहीं इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। इन वाहनों से विभिन्न सरकारी विभागों को भी काफी सुविधा होगी।
 उपायुक्त ने बताया कि राजीव गांधी स्टार्ट अप स्वरोजगार योजना के तहत ई-वाहन की खरीद पर युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है और इन्हीं वाहनों को विभिन्न विभागों में ई-टैक्सी के रूप में लगाया जा रहा है तथा इन्हें अच्छी दरों पर फिक्स मासिक किराया दिया जा रहा है। बैठक में समिति ने तीन नए प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की।
 उपायुक्त ने बताया कि जिला में अभी तक इसी योजना के तहत 10 वाहनों को विभिन्न विभागों में ई-टैक्सी के रूप में लगाया जा चुका है। 9 अन्य स्वीकृत मामलों में पात्र युवाओं के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने जिला के पात्र एवं इच्छुक युवाओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील भी की।
 इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने योजना के तहत प्राप्त विभिन्न प्रस्तावों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।  
-0-