प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना-2024 के तहत इंटर्नशिप के लिए आवेदन
जगदीश कुमार ने कहा कि इस योजना के तहत युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि इस योजना में इंटर्नशिप करने के दौरान उम्मीदवार को 12 महीने तक प्रत्येक माह 5000 रुपए दिए जाने का प्रावधान भी है। उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता दसवीं के साथ-साथ आई.टी.आई. का प्रमाण पत्र, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा या फिर बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम, बीसीए, बीबीए या बी.र्फामा जैसी डिग्री होना अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस योजना में ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम में नामांकित उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार वेवसाइट pminternship.mca.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए आवेदक कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227242 पर सम्पर्क कर सकते हैं।