प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

प्रतिनिधिमंडल ने जंजैहली में सरकार द्वारा सब्जी मंडी की स्वीकृति प्रदान करने के लिए भी आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि सब्जी मंडी के लिए शीघ्र ही भूमि उपलब्ध करवा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही जिला मंडी और सिराज विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों का समग्र एवं संतुलित विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार सिराज क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देगी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नन्द लाल भी उपस्थित थे।