पोषण पखवाड़े में बताई ’श्री अन्न’ की उपयोगिता.....विद्यार्थियों को मोटे अनाज और उसके महत्व के बारे में बताया

पोषण पखवाड़े में बताई ’श्री अन्न’ की उपयोगिता.....विद्यार्थियों को मोटे अनाज और उसके महत्व के बारे में  बताया

 अक्स न्यूज लाइन -- कांगडा ,  4 अप्रैल  2023
सभी के लिए पोषण: एक साथ, स्वस्थ भारत की ओर’ थीम के तहत 20 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक जिला कांगड़ा के सभी विकास खंडों में पोषण पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान जिलेभर में विविध कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को ’श्री अन्न’ (मोटा अनाज) के पोषण गुणों और उसकी उपयोगिता को लेकर शिक्षित किया गया। यह जानकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना के जिला अधिकारी अशोक शर्मा ने पोषण पखवाड़े के जिला स्तरीय समापन समारोह पर आज मंगलवार को धर्मशाला के डाईट में आयोजित कार्यक्रम में दी। इस अवसर पर मोटे अनाज की थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
     उन्होंने बताया कि इस वर्ष को अन्तरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में घोषित किया गया है। जिसके आधार पर समापन समारोह में ‘मोटे अनाज के उपयोग और उसके महत्व’ थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 40 विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए मोटे अनाज से संबंधित चित्र बनाए। प्रतियोगिता में आरती ने प्रथम, नैन्सी शर्मा ने दूसरा तथा अदिति राज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अशोक शर्मा ने बताया कि पहले तीन स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को एक हजार, सात सौ व पांच सौ रूपये की नकद राशि पुरस्कार के रूप में दी गई।
     उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बी.एड कॉलेज धर्मशाला की प्रधानाचार्य डॉ. आरती वर्मा ने विद्यार्थियों को मोटे अनाज और उसके महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें इनके सेवन के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की जिला परियोजना अधिकारी डॉ. वन्दना और कृषि विभाग की विषयवार विशेषज्ञ डॉ. शशि ने भी पोषण संबंधी अपने विचार व्यक्त किए।
श्री अन्न से पोषण को बल
उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़े में जिला कांगड़ा के सभी विकास खण्डों में, अग्रिम पंक्ति की संस्थाओं, मंत्रालयों के साथ-साथ आम लोगों की व्यापक भागीदारी देखी गयी। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा का केंद्र-बिंदु, कुपोषण को दूर करने के लिए एक मूल्यवान संपत्ति के रूप में ‘श्री अन्न’, जिसे सभी अनाजों की जननी कहा जाता है, को लोकप्रिय बनाना था। उन्होंने बताया कि इसी के तहत समापन में श्री अन्न (मोटे अनाज) से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

..
हमीरपुर में आंगनवाड़ी सहायिका के लिए साक्षात्कार 20 अप्रैल को
अक्स न्यूज9लाइन -- हमीरपुर, 4 अप्रैल  2023
 बाल विकास परियोजना अधिकारी हमीरपुर बलवीर सिंह बिरला ने बताया कि विकास खंड हमीरपुर के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में खाली पदों को भरने के लिए 20 अप्रैल को साक्षात्कार लिए जाएंगे।
  उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सासन के आंगनवाड़ी केंद्र जटेहड़ी-1, ग्राम पंचायत धनेड़ के आंगनवाड़ी केंद्र खटवीं और ग्राम पंचायत ब्राहलड़ी के आंगनवाड़ी केंद्र ब्राहलड़ी में आंगनवाड़ी सहायिका के पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 20 अप्रैल सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में निर्धारित किए गए हैं। बलवीर सिंह बिरला ने बताया कि उक्त आंगनवाड़ी केंद्रों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की पात्र महिलाएं इन पदों के लिए 20 अप्रैल सुबह 10 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय में सादे कागज पर आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं।
 उन्होंने बताया कि उम्मीदवार सम्पूर्ण दस्तावेजों सहित सीधे साक्षात्कार में भी भाग ले सकती हैं। आंगनवाड़ी सहायिका के पद हेतू केवल महिला उम्मीदवार ही पात्र हैं। प्रार्थी की आयु 21 से 45 वर्ष आयु वर्ग में हो। प्रार्थी आंगनवाड़ी क्षेत्र की निवासी हो तथा उसका नाम आंगनवाड़ी केंद्र के सर्वे में दर्ज हो। सहायिका के लिए आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यदि कोई भी आठवीं पास प्रार्थी उपलब्ध नहीं होगी तो पांचवीं पास प्रार्थी के आवेदन पर विचार किया जाएगा। प्रार्थी के परिवार की सालाना आय पैंतीस हजार रुपये से अधिक न हो तथा इस संबंध में आय प्रमाण पत्र तहसीलदार या नायब तहसीलदार या कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।
  बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिन परिवारों ने एक या दो बच्चियों के जन्म उपरान्त स्थाई परिवार नियोजन करवाया है तो उन्हें इसका प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर दो अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे। नर्सरी टीचर के अनुभव के अंक उसी प्रार्थी को मिलेंगे जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा कोर्स किया हो व संबंधित पंचायत में स्थित नर्सरी पाठशाला में अध्यापन का अनुभव हो व अनुभव प्रमाण पत्र उप-निदेशक या जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना अनिवार्य है। प्रार्थी साक्षात्कार  से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय के दूरभाष  नंबर 01972-225642 पर संपर्क कर सकती हैं।
-0-