21 मई से 26 मई तक मतदान के लिए घर-घर दस्तक देंगी मोबाइल पोलिंग टीमें

21 मई से 26 मई तक मतदान के लिए घर-घर दस्तक देंगी मोबाइल पोलिंग टीमें
अक्स न्यूज लाइन मंडी, 19 मई : 
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर ने बताया कि मंडी विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग टीमें 21 मई से 26 मई तक 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करवाने के लिए घर-घर दस्तक देंगी। है। मंडी विधानसभा में ऐसे 2068 मतदाताओं में से 833 मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया है। मतदान करवाने को  12 टीमों का गठन किया गया है। एक बार अगर मतदाता किसी कारण घर पर नहीं होता है तो टीम दूसरी बार मतदाता के घर पहुंच कर मतदान करवाएगी।

उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट मतदान के निर्धारित शेड्यूल को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी साझा कर लिया गया है जिसके तहत संबंधित पोलिंग टीमें पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण करवांएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान मतदान अधिकारी,  सुरक्षा कर्मी, माइक्रो आब्जर्बर तथा सेक्टर अधिकारी के साथ-साथ संबंधित मतदान केंद्र के मतदान पर्यवेक्षक एवं संबंधित बीएलओ भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित बनाने को पोस्टल बैलेट मतदान की तमाम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 21 मई को मोबाईल पोलिंग पार्टियां  मतदान केंद्र सताहन, ध्वाली बडैहर, खलनु, कून, मंडोखर, कोट-। , कोट-।। , तरनोह, जंडरोला, बीड, सदोह-। , सदोह-।। , कुटली, तांदी, थलेहर, मरठूं, बटोर,  साई-। , चलोह, साई-।। , अलाथू, चांबी, खलियार-। , खलियार-।। , सन्यारड़, पैलेस क्लोनी-।,  पैलेस क्लोनी-II, पैलेस क्लोनी-।।। , भरूूं-। , भरूूं-।। , चडयारा, मंगवाई-। -।। -।।।, सरांदा, गाद के घरों का,  22 मई को मतदान केद्र खलनु, लगधार, धवाहन, भरगांव, धीयूण, कठवारी, भलेड, कुटली, बडगान, जनेड, रंधाड़ा, बटाहर, बागी, सेहली, सतोहल, पदयूं, कठलग, बयार, सैन, समखेतर-1-11-,111 और  IV , सूहड़ा-। , सूहड़ा-।। , अप्पर सूहड़ा, मंझबार-। और ।। , पुरानी मंडी-।  और ।। , पंडोह, पंडोह कॉलोनी  जरल कॉलोनी  के घरों का,  23 को सरवरी भूनाल, सपलोह, भरगांव, लुहारड़ा, धनयारी, गुमाणू, बारी, भटवार, धरयाणा, रंधाड़ा, पंजेटी, तल्यार-। , तल्यार-।। , सेहली, बोहीन, लोट निचला, तिल्ली, मनयाणा, धरमयाणा-। और ।। , थनेहड़ा-। और ।। और ।।।, कुथेहड़, पड्डल-। और ।। , नेला, शिलाकिप्पड़, सियोग, साम्बल, जागर के घरों का  24 मई को मतदान केंद्र सेन, कोटली-। , कोटली-।। , कसाण, मंथाला, बलोह, चनबारी, मधवाहन, लोवर भगवाहन, अप्पर भगवाहन, समराहन, डंडाल, डीपीएफ जंजोली, चंदेह, रखून, धनयारा और सुखसाल  के घरों का पहला दौरा होगा। उन्होने बताया कि 25 व 26 मई को पहले दौरे के दौरान छूटे हुए मतदाताओं से मतदान करवाने के लिए दोबारा दौरा करेंगी।