भारी बारिश से ध्वस्त गिरि उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना के शनिवार शाम तक सामान्य होने की उम्मीद...

भारी बारिश से ध्वस्त गिरि उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना के शनिवार शाम तक सामान्य होने की उम्मीद...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 अगस्त : 

वीरवार देर रात भारी बारिश से धोन गांव के नजदीक ध्वस्त हुईं गिरी उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना के शनिवार शाम तक सामान्य होने की उम्मीद है।  मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण योजना की लाइने मलबा आने से टूट गई थी वहीं शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित होने से पेयजल संकट भी उपजा है।

एसडीओ आईपीएच रोशन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश के कारण मलबा आने से पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है। विभाग के कर्मचारी दिन रात कार्य में लगे हुए है। वहीँ उन्होंने उम्मीद जताई की शनिवार शाम तक सभी पेयजल योजनाए ठीक हो जाएगी और शहर में पेयजल आपूर्ति सामान्य हो पायेगी।