पुलिस ने बाता नदी में मोटरसाईकल से पकड़ा 7.47 ग्राम चिट्टा, आरोपी हिरासत में......

पुलिस ने बाता नदी में मोटरसाईकल से पकड़ा  7.47 ग्राम चिट्टा, आरोपी हिरासत में......

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन  23 अगस्त    - 2023

पांवटा पुलिस ने गुप्त सुचना के  आधार पर बाता नदी में कारवाई करते हुए गांव पातिलियों निवासी  स्मैक चिट्टे के कारोबार में लगे  एक व्यक्ति  को उस वक्त धर दबोचा वह पुलिस टीम को देखकर भाग ने कोशिश करने लगा। पांवटा के डीएसपी मानवेंद्र चौहान ने बताया कि  आरोपी के कब्जे से  7.47 ग्राम स्मैक चिट्टा बरामद किया गया।

डीएसपी ने बताया कि  मु.आ. विकास कल्याण,अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पांवटा की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सुचना मिली कि संदीप सिंह चौहान स्व.श्री ईश्वर सिंह चौहान निवासी पातलियों डा. बाता मंडी, तह. पांवटा साहिब जिला सिरमौर अपने मोटर साईकिल बुलेट न. एचपी17-जी 5318 पर ग्रांड रिवेरा होटल के पीछे बाता नदी के पास स्मैक चिट्टा बेच रहा है। यदि इसी समय इसकी बुलेट तथा इसकी तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा में स्मैक चिट्टा बरामद हो सकता है। 

चौहान ने बताया कि पुलिस टीम ने होटल ग्रांड रिवेरा के पीछे बाता नदी का रवाना हुआ। जहां पर एक व्यक्ति झाडियों के पास अपने बुलेट सहित बाता नदी को जाने वाले रास्ते पर खडा था जोकि पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा।  काबू करने के बाद उसने अपना पुरा नाम संदीप सिंह चौहान पुत्र स्व.श्री ईश्वर सिंह चौहान निवासी पातलियों डा. बाता मंडी, तह पांवटा साहिब बताया पुलिस ने  उसके बुलेट तलाशी दौरान डिग्गी में रखे एक पारदर्शी छोटा पोलोथीन जिसके अन्दर हल्के भूरे रंग का चुर्णनुमा पदार्थ बरामद किया। यहचुर्णनुमा पदार्थ अनुभव के आधार पर स्मैक पाया गया।

जिसका कुल वजन 7.47 ग्राम पाया गया। आरोपी संदीप सिंह चौहान के खिलाफ  पुलिस थाना पांवटा साहिब मे मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को पांवटा साहिब कोर्ट मे पेश किया जाएगा।