पांवटा में यमुनाघाट पर अज्ञात शव बरामद, पुलिस ने लिया कब्जे में.

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 10 अप्रैल :
पांवटा साहिब में शुक्रवार को यमुना घाट के नजदीक पुलिस ने एक शव बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की यमुना घाट पर किसी व्यक्ति की लाश पड़ी है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लिया।
डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि बरामद लाश की पहचान नही हो सकी है। ऐसे में परिजनों का कोई पता नहीं चल सका है। डीएसपी ने बताया कि लाश को कब्ज़े लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। लाश को लेकर अन्य लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने मीडिया को लाश की फ़ोटो भी जारी की है ताकि परिजन लाश को पहचान कर सकें।