पांवटा में महिला ने झड़ियों में छुपाई 5 लीटर अवैध शराब पकड़ी, हिरासत में....

पांवटा में महिला ने झड़ियों में छुपाई 5 लीटर अवैध शराब पकड़ी, हिरासत में....

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 31 मार्च :  

जिला सिरमौर के  पांवटा ब्लॉक के श्याम पुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला द्वारा अपने घर के नजदीक झाड़ियों में सी छुपा कर रखी 5 लीटर अवैध शराब बरामद की है।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि मामले में आरोपी महिला तारो देवी पत्नी महेंद्र सिंह निवासी गांव श्याम पुर ने अपने घर के नजदीक झड़ियों में पांच लीटर अवैध शराब जोकि प्लास्टिक की केन में भरी थी बरामद हुई है।
एसपी ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।