पांवटा में कार से मिली 12 पेटी शराब,आरोपी धरे

पांवटा में कार से मिली 12 पेटी शराब,आरोपी धरे

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 05 मई :  
डिटेक्शन सेल पांवटा साहिब ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने सुखचैनपुर में कार्रवाई करते हुए एक वाहन (नंबर CH03Z695) से विभिन्न ब्रांडों की अवैध शराब की 12 पेटियाँ बरामद की हैं। यह वाहन नाहन से पांवटा साहिब की ओर आ रहा था।
पुलिस ने वाहन से 6 पेटी इम्पीरियल ब्लू, 5 पेटी देसी माल्टा, और 1 पेटी बीयर बरामद की। आरोपी की पहचान प्रिंस कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव भुंगारनी, तहसील व डाकघर पांवटा साहिब के रूप में हुई है।
इस मामले में पुलिस थाना माजरा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।