भगोड़ा मुजरिम विकास नगर से दबोचा..

भगोड़ा मुजरिम विकास नगर से दबोचा..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 05 मई :  

जिला सिरमौर पुलिस के पीओ सेल से पांवटा के एक मामले में 2024 में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किये गए एक मुजरिम को आज उत्तराखंड के विकास नगर से धर दबोचा। 

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि दबोचा गया मुजरिम वर्ष 2013 में पांवटा के एक मामले से वंचित अदालत द्वारा वर्ष 2024 में फरार घोषित मुजरिम अजय कुमार को दबोचा लिया है।

एसपी ने बताया कि पीओ टीम के मुख्य आरक्षी नरदेव सिंह, आरक्षी इरफान ने मुजरिम को विकास नगर से दबोचा है। मुजरिम को अदालत में पेश किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।