पशुओं में लम्पी रोग के लक्षण पाए जाने पर ......नजदीकी पशु चिकित्सालय में सम्पर्क करें पशु पालक - डा सेन
अक्स न्यूज लाइन -- ऊना, 18 मई - 2023
हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में पालतू पशुओं में लम्पी चमड़ी रोग का प्रकोप फिर से देखने को मिल रहा है। यह जानकारी पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डा जय सिंह सेन ने दी। उन्होंने बताया कि ऊना जिला में पशुपालन विभाग इस बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने जिला के सभी पशु पालकों से आग्रह किया कि वे अपने सभी गौवंश का रोग रोधक टीकाकरण करवा लें। यह टीकाकरण जिला के सभी पशु संस्थानों में मुफ्त उपलब्ध है। डाॅ सेन ने जिला के पशु पालकों से अपील की है कि वे लम्पी चमड़ी रोग से प्रभावित क्षेत्रों से मवेशियों की खरीद फरोखत न करें तथा अपने गौवंश में तेज़ बुखार, भुख न लगना, दूध में गिरावट तथ त्वचा में मोटी-मोटी गांठें जैसे कोई भी लक्षण पाय जाने पर अतिशीघ्र नजदीकी पशु चिकित्सालय/औषाधालय में सम्पर्क करें।