अक्स न्यूज लाइन शिमला 16 अप्रैल :
डॉ. राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व० श्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा एसोसिएटिड जरनल लिमिटेड (A.J.L.) की स्थापना नवम्बर 20, 1937 को की गई जिसके अंतर्गत नेशनल हेराल्ड, नव जीवन व कॉमी आवाज तीन अखबारों का प्रकाशन शुरू हुआ। लगभग 5000 स्वतंत्रता सेनानियों का शेयर A.J.L. में था। शनै-शनै A.J.L. 90 करोड़ के घाटे में चली गई और 2008 में अखबार का प्रकाशन बंद हो गया। तत्पश्चात अनैतिक तरीकों से A.J.L. की संपतियां और कब्जा लेने का काम शुरू हुआ। 15 अप्रैल, 2025 को परावर्तन निदेशालय (E.D.) ने नेशनल हेराल्ड केस में पी.एन.एल.ए. (PNLA) के तहत चार्जशीट दाखिल की जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा तथा सुमन दुबे के नाम शामिल है और यह एक गंभीर मामला है।
बिंदल ने कहा कि क्रिमिनल लॉ में जब कंप्लेन होती है तो उसके बाद जांच होती है लेकिन इस मामले में जांच के बाद ही कंप्लेन करते हैं। कोर्ट ने कहा है कि अब 21 तारीख को सुनवाई होगी, बस इसी को लेकर हाय तौबा हो रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेल पर हैं। उन्होंने पूरी कार्रवाई को खारिज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। सिर्फ यही राहत मिली कि आप खुद कोर्ट में अपीयर न होकर अपने वकील के माध्यम से अपीयर हो सकते हैं। यही पिछले चार सालों से चल रहा है, जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जहां कानून अपना काम कर रहा है, वहां कांग्रेस धरना-प्रदर्शन क्यों करना चाहती है? एक मेम्बरान-ए-पार्लियामेंट, देश के नामी गिरामी वकील भी इसपर अजीब प्रकार के बेबुनियाद तर्क दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सवाल पूछना चाहती है कि क्या कानून को अपना काम नहीं करना चाहिए? क्या हजारों करोड़ की संपत्ति पर कांग्रेस ने गैरकानूनी तरीकों से षड्यंत्र रचकर कब्ज़ा कर लिया तो क्या इस पर चुप रहना चाहिए?