अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 दिसंबर :
हिमाचल प्रदेश में पंचायतों की पुनर्गठन के लिए सरकार की तरफ से आवेदन व सुझाव मांगे जा रहे है इसी कड़ी में नाहन विधानसभा क्षेत्र की कालाअंब पंचायत का एक प्रतिनिधि मंडल आज एडीसी सिरमौर से मिलने पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने कालाअम्ब पंचायत के मोगीनंद और नांगल सुकेती क्षेत्र को अलग-अलग पंचायत बनाने की मांग की है।
मीडिया से बात करते हुए प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने बताया कि मौजूदा समय में कालाअम्ब एक बहुत बड़ी पंचायत है जिसकी आबादी 5800 के करीब है आबादी अधिक होने के कारण पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र मोगीनंद और नागल सुकेती में विकास कार्य नहीं हो पाते हैं ऐसे में लोगों द्वारा अलग पंचायत बनाने की मांग की जा रही है ।
लोगों ने बताया कि मोगी नंद क्षेत्र की आबादी करीब 2000 लोगों की है जबकि नागल सुकेती क्षेत्र की आबादी भी 1500 से अधिक है ऐसे में सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों के मुताबिक इन क्षेत्र को अलग-अलग पंचायत घोषित किया जाना चाहिए ताकि यह दोनों क्षेत्र पंचायत घोषित हो और यहाँ विकास कार्य होने के साथ साथ लोगों को भी समस्याओं का सामना न करना पड़े।