आयुर्वेद चिकित्सकों को दिया पंचकर्मा का प्रशिक्षण
जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृज नन्दन शर्मा ने बताया कि इस से आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर प्रकार से रोगियों को सेवा प्रदान की जाएगी। इसी कड़ी का अगला प्रशिक्षण शिविर 4 और 5 दिसम्बर को पैरा सर्जकिल तकनीक पर आधारित होगा और इसमें जिला से लगभग 55 आयुर्वेद चिकित्सक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि पपरोला आयुर्वेद चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सक जिला के चिकित्सकों को प्रशिक्षित करेंगे।