न्याय के लिए बैंडबाजे के साथ परिवार सहित पदयात्रा पर निकली महिला.........
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन, 21 सितंबर
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के समीप रहने वाली दलित महिला कमलेश देवी ने अपने परिवार के साथ एक प्रभावशाली कांग्रेसी नेता पर शामलात भूमि से उनका 70 साल पुराना कब्जा हटाने का आरोप लगाते हुए सरकार और जिला प्रशासन से उन्हें इन्साफ देने की मांग की। उक्त मांग को लेकर महिला ने पर्यावरणविद किंकरी देवी पार्क संगड़ाह से जिला मुख्यालय नाहन की करीब 65 किलोमीटर की पदयात्रा गाजे बाजे के शुरू की।
न्याय के लिए बैंडबाजे के साथ परिवार सहित 65 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकली गिरिपार की महिला न्याय के लिए बैंडबाजे के साथ परिवार सहित 65 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकली गिरिपार की महिला
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के समीप रहने वाली दलित महिला कमलेश देवी ने अपने परिवार के साथ एक प्रभावशाली कांग्रेसी नेता पर शामलात भूमि से उनका 70 साल पुराना कब्जा हटाने का आरोप लगाते हुए सरकार और जिला प्रशासन से उन्हें इन्साफ देने की मांग की। उक्त मांग को लेकर महिला ने पर्यावरणविद किंकरी देवी पार्क संगड़ाह से जिला मुख्यालय नाहन की करीब 65 किलोमीटर की पदयात्रा गाजे बाजे के शुरू की।
कमलेश देवी ने कहा कि उपमंडल संगड़ाह व सिरमौर जिला के गिरिपार में उनके जैसे दर्जनों दलित परिवारों को प्रभावशाली लोगों द्वारा शामलात भूमि से बेघर किया जा रहा है, जिसके चलते उन्होंने यह आंदोलन शुरू किया। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने उनकी दर्जनों शिकायतों को अनसुना किया है, जिसके चलते अब गाजे-बाजे के साथ डीसी के दरबार में ज्ञापन देने जा रही है।
किंकरी देवी के समुदाय से संबंध रखने वाली कमलेश ने कहा कि आज वह केवल अपने परिवार के साथ यह जंग शुरू कर रही है , मगर आने वाले दिनों में पहले से इस मुद्दे को उठा रहे गिरिपार अनुसूचित जाति समिति व दलित शोषण मुक्ति मंच जैसे संगठनों से भी मदद की अपील करेगी। इस बारे एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि महिला की ओर से प्रशासन को कोई शिकायत नहीं मिली है। पदयात्रा शुरू करने की जानकारी मीडिया से मिली है। इस मामले की गहनता से जांच कर महिला को न्याय देने का प्रयास करेंगे।