नौसेना में महिला नाविकों की तैनाती, 82 हजार ने जताई इच्छा
तीन हजार भर्तियों के लिए कुल 10 लाख आवेदन
पुणे | भारतीय सैन्य सेवाओं को जेंडर- न्यूट्रल बताते हुए नौसेना के चीफ एडमिरल आर हरि कुमार ने बताया कि नौसेना ने महिला सेलर्स (नाविकों) की तैनाती शुरू कर दी है। जिन शाखाओं में महिला सैनिक नहीं हैं, उन्हें भी अगले वर्ष महिलाओं के लिए खोला जा रहा है। पुणे के खड़कवासला में एनडीए की पासिंग आउट परेड में उन्होंने कहा, नौसेना में तीन हजार भर्तियों के लिए 10 लाख आवेदन आए हैं। इनमें 82 हजार आवेदक महिलाएं हैं। इससे पहले भी फाइटर पायलट और एयर ऑपरेटरों के तौर पर महिला नौ-सैनिकों को तैनात
किया गया है। महिला सैनिक पहले ही लड़ाकू भूमिका वाले पदों पर पहुंच चुकी हैं। शेष शाखाओं में भी वे अगले साल तैनात होने लगेंगी। यह उपलब्धि एक मील का पत्थर है। भर्तियों पर बताया कि 82 हजार महिला आवेदकों में से कितनी निर्धारित मानकों पर खरी उतरेंगी, यह अभी नहीं कह सकते। एजेंसी