कांगड़ा जिला में 13 केंद्रों में होगी नीट परीक्षा : एडीसी

अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से परीक्षाओं के संचालन का काम पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों से परीक्षा केंद्रों में विद्युत, पेयजल तथा बैठने की उचित व्यवस्था समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुलिस कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि नीट की परीक्षा दोपहर दो बजे से सांय पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे तथा जैमर लगाना भी सुनिश्चित किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा के लिए राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, आट्र्स ब्लाक, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला सेंटर दो ओल्ड ब्लाक, राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगबां केंद्र एक सेंकेंड फ्लोर, राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगबां केंद्र दो ग्राउंड फ्लोर, पीएम श्री नवोदय विद्यालय नलेटी, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय भनाला, राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज नगरोटा, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गल्र्स धर्मशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्वायज धर्मशाला, राजकीय सीनियर सेंकेडरी स्कूल शाहपुर, काॅलेज आफ एग्रीकल्चर पालमपुर, राजकीय बीएड कालेज धर्मशाला में केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
इस अवसर पर एडीएम शिल्पी बेक्टा तथा पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित थे।