पारम्परिक खेल दंगल के संरक्षण के लिए सभी का योगदान आवश्यक - संजय अवस्थी

संजय अवस्थी ने कहा कि दंगल हमारी समृद्ध संस्कृति का अभिन्न अंग है। इस पारम्परिक खेल के संरक्षण में और इसे आगे बढ़ाने में दंगल समितियों व पहलवानों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि नशा वर्तमान में समाज के समक्ष एक चुनौती बनकर उभरा है। युवाओं को नशे से दूर रखने व उन्हें शारीरिक विकास की ओर आकर्षित करने के लिए ऐसे खेल अहम भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि दंगल में आए पहलवानों से प्रेरणा लेकर अपने दैनिक जीवन में खेलों को महत्व देना आरम्भ करंे। उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़कर न केवल युवा शारीरिक तौर पर मज़बूत बनंेगे अपितु मानसिक रूप से एकाग्र भी होंगे। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि हार-जीत के अनुभवों का अनुसरण कर जीवन में निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करें।
संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र के विकास की गति को और अधिक बढ़ाने के लिए उनके द्वारा यथासम्भव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व अन्य सुविधाओं को क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आयोजक समिति को 31 हज़ार रुपये देने की घोषणा की। विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर दाड़ला मोड़-नवगांव-बैरी मार्ग के स्तरोन्नयन कार्य को स्वीकृति प्रदान करने के लिए स्थानीय जनता ने विधायक का आभार व्यक्त किया।
ग्राम पंचायत मांगल की प्रधान उर्मिला रघुवंशी, ग्राम पंचायत बागा करोग की प्रधान सुरेंद्रा पंवार, ग्राम पंचायत मांगल के उप प्रधान सीता राम, ग्राम पंचायत बागा के उप प्रधान श्याम लाल चौहान, बी.डी.सी. सदस्य बनिता चौहान, दंगल समिति के प्रधान जुल्फी राम शर्मा, दी मांगल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान बलदेव चौहान, कांग्रेस पार्टी के डी.डी. शर्मा, चेतराम, प्रकाश चन्द चौहान, मनोज शर्मा, महेंद्र कुमार, जल शक्ति विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड अर्की के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।