ढेरोवाल टोल यूनिट के लिए निविदा प्रक्रिया सम्पन्न

उन्होंने कहा कि बद्दी टोल का आरक्षित मूल्य 27 करोड़ 21 लाख 90 हजार रुपए तथा ढेरोवाल टोल का आरक्षित मूल्य 19 करोड़ 08 लाख 12 हजार 500 रुपए निर्धारित किया गया था।
उन्होंने कहा कि बद्दी टोल के लिए केवल एक ही आवेदन प्राप्त हुआ जोकि सही न पाए जाने पर पीठासीन अधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि ढेरोवाल टोल यूनिट के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए जिसमें एक सही न पाए जाने पर निरस्त कर दिया गया व दूसरा आवेदन मैसर्ज़ देश राज व वीना रानी द्वारा प्राप्त हुआ। ढेरोवाल टोल यूनिट के लिए कोई भी बोली प्राप्त न हुई व निविदा प्रक्रिया में मैसर्ज़ देश राज व वीना रानी द्वारा 19 करोड़ 70 लाख रुपए निविदा प्राप्त हुई जोकि आरक्षित मूल्य से अधिक पाई गई।
उन्होंने कहा कि ढेरोवाल यूनिट के लिए मैसर्ज़ देश राज व वीना रानी को सफल निविदाकार घोषित किया गया तथा बद्दी टोल यूनिट के लिए कोई सही आवेदन व बोली प्राप्त न होने के कारण अनावंटित किया गया। विनोद सिंह डोगरा ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया में अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, दक्षिण क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश विवेक कुमार, भूप राम शर्मा तथा उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी, दक्षिण क्षेत्र, परवाणू पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।