अनुसूचित जाति आयोग 5 मार्च को ऊना में करेगा जिला स्तरीय बैठक

अनुसूचित जाति आयोग 5 मार्च को ऊना में करेगा जिला स्तरीय बैठक
अक्स न्यूज लाइन ऊना, 3 मार्च : 
 हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग 5 मार्च को ऊना में जिला स्तरीय बैठक आयोजित करेगा। इस बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए संचालित सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान करेंगे, जबकि आयोग के सदस्य अधिवक्ता विजय डोगरा और अधिवक्ता दिग्विजय मल्होत्रा भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।
बैठक 5 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे जिला परिषद हॉल, ऊना में होगी। जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी अपने विभागों की योजनाओं की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करेंगे। आयोग के अध्यक्ष अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा करेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। साथ ही, अनुसूचित जाति समुदाय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी विमर्श होगा।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से निर्धारित तिथि व समय पर विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।