ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने एल.ई.डी. मतदाता जागरूकता वाहन किया रवाना

ज़िला  निर्वाचन अधिकारी ने एल.ई.डी. मतदाता जागरूकता वाहन किया रवाना
अक्स न्यूज लाइन सोलन 29 मई :
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन ने अपने कार्यालय परिसर से एल.ई.डी. मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।  

उन्होंने बताया कि इस वाहन के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के विशेष मतदाता जागरूकता संदेश को ऑडियो और वीडियो के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से एक जून, 2024 को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी मतदाताओं की भागीदारी अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि यह वाहन सोलन उपायुक्त कार्यालय, नौणी विश्वविद्यालय, एल.आर. इंस्टीट्यूट, शूलिनी विश्वविद्यालय, जे.पी. विश्वविद्यालय, बाहरा विश्वविद्यालय इत्यादि में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहा है।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) डॉ. पूनम बंसल, तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान भी उपस्थित थीं।