नाहन में 22 जनवरी को शराब व मिट की दुकानें बन्द रखने की मांग सनातन धर्म सभा व जैन सभा ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 12 जनवरी
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम पूरे देश में है लोग अपने-अपने स्तर पर जहां अपने मंदिरों में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मना रहे हैं ।
वहीं नाहन शहर में सनातन धर्म सभा व जैन सभा ने डीसी को ज्ञापन सौंप कर नाहन शहर में 22 जनवरी को सभी शराब व मिट की दुकानों को बंद रखने की मांग की है ।
सनातन धर्म सभा व जैन सभा के प्रतिनिधियों ने बताया कि करीब 500 साल बाद रामलाल एक बार फिर आपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं जिसकी पूरे देश में धूम है उनका की नाहन शहर में भी सभी लोग अपने-अपने स्तर पर रामकाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।
उन्होंने कहा कि आज संयुक्त रूप से डीसी सुमित खिंता को ज्ञापन सोपा गया है जिसमें नाहन शहर की सभी मीट व शराब की दुकानों को 22 जनवरी को पूरी तरह से बंद रखने की मांग की है ।
उन्होंने बताया कि डीसी ने भी आश्वासन दिया है और उम्मीद है कि 22 जनवरी को शहर की सभी मीत व शराब की दुकान बंद रहेंगी ।