नाहन मेडिकल कॉलेज में अब कम्युनिटी मेडिसिन कोर्स........ नेशनल मेडिकल क मीशन ने दिखाई हरी झंडी...
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 21 अप्रैल 2023
मेडिकल कॉलेज नाहन में अब 3 सीटों पर कम्युनिटी मेडिसिन कोर्स शुरू करने के लिए नेशनल मेडिकल क मीशन ने कॉलेज प्रबंधन को उसके आवेदन पर हरी झंडी दिखाते हुए मंजूरी दे दी है। एनएमसी ने कॉलेज प्रबंधन को भेजे अपने लिखित आदेशों में कहा है कि शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए कम्युनिटी मेडिसिन में एमडी कोर्स शुरू करने के लिए एनएमसी अधिनियम 2019 की धारा 26, 28 और 61 के तहत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय . चिकित्सा मूल्यांकन और रेटिंग की अनुमति दी जा रही है। आदेशों के अनुसार कार्यालय के पत्र दिनांक 7-2-2023 के क्रम में पत्र दिनांक 21-2-2023 द्वारा सूचना मांगे जाने एवं उसमें उल्लिखित शर्तों के आधार पर शैक्षणिक वर्ष 2023.2024 के लिए तीन सीटों के लिए एमडी.
कम्युनिटी मेडिसिन कोर्स उपाठ्यक्रम शुरू करने के लिए आवेदन स्वीकृत किया गया था। पीजी पाठ्यक्रम शुरू करने और छात्रों के प्रवेश के लिए यह अनुमति ऐसे समय के लिए होगी जब उपरोक्त पाठ्यक्रम के लिए प्रवेशित छात्रों का पहला बैच विषय में अंतिम परीक्षा के लिए उपस्थित होगा। कॉलेज प्रबंधन बुनियादी ढांचे सहित मानदंडों को पूरा करने और बनाए रखने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। यदि एमएआरबी की अनुमति प्राप्त करने के लिए झूठी,गलत घोषणा या मनगढ़ंत दस्तावेजों का उपयोग किया गया है और किसी भी कदाचार को एनएमसी के संज्ञान में लाया जाता है तो चालू शैक्षणिक वर्ष के दौरान किसी भी स्तर पर औचक मूल्यांकन के दौरान खामी पाई गई तो संस्थान उत्तरदायी होगा तथा डिग्री की मान्यता के लिए विचार होगा। ऐसे में अनुमति पत्र चालू शैक्षणिक वर्ष में ही रद्द कर दिया जाएगा। यही नही संस्थान के खिलाफ कानूनी कारवाई अमल में लाई जा सकती है। उधर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. श्याम कोशिक ने बताया कि एनएमसी को पूर्व में तीन सीटों पर कम्युनिटी मेडिसिन कोर्स में पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए आवेदन किया गया था। मंजूरी मिली है। काऊंसिंलिग के जरिए सीटें भरी जानी है। अन्य विषयों पर पीजी शुरू करने के लिए आवेदन करेगें।