नाहन में शिमला के 3 नशा तस्कर धरे: 3.34 ग्राम चिट्टा बरामद...

नाहन में शिमला के 3 नशा तस्कर धरे: 3.34 ग्राम चिट्टा बरामद...

अक्स न्यूज लाइन  नाहन  30 जुलाई  :
जिला सिरमौर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान केतहत मिली गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस टीम ने बनोग रेणुका-दोसड़का, जमटा आदि क्षेत्रों में गश्त करते हुए शिमला के तीन नशा तस्करों को दबोच कर आरोपियों के कब्जे 3.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जिले के

एसपी एनएस नेगी ने बताया कि नाहन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शिमला निवासी तीन युवकों को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों के कब्जे से 3.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।  आरोपियों के खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट केतहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि  तीनों आरोपियों सन्नी ठाकुर पुत्र चमन लाल, साहिल गुप्ता पुत्र राम प्रसाद, और आर्यन मेहता पुत्र सुरेन्द्र मेहता निवासी शिमला को हिरासत में लिया गया है। 

तीनों आरोपी लबेंं अरसे आपसी मिलीभगत से नशा बेचने का काम कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि आरोपी अपनी निजी कार न. एचपी-52-सी 3837 में नाहन से शिमला की ओर चिट्टा लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सैन की सैर के पास नाका लगाया और कुछ ही देर में संदिग्ध गाड़ी को रोक लिया गया। तालाशी के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड से एक सफेद प्लास्टिक पैकेट बरामद किया गयाए जिसमें एक पारदर्शी पाउच के अंदर 3.34 ग्राम चिट्टाध्हेरोइन पाई गई। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह नशा कहां से लाते थे और किन-किन लोगों को सप्लाई करते थे।