नाहन में पतंगबाजी का सामान बेचने वाले दुकानदारों पर पड़े छापे: प्रतिबंधित चाईना डोर की 4 चरखियां पकड़ीं....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 6 अगस्त :
एसडीएम नाहन राजीव संख्यान के आदेशों के बाद बुधवार को में पतंगबाजी का सामान बेचने वाले दुकानदारों पर छापामारी की गई। खाद्य आपूर्ति विभाग की इंस्पेक्टर पिंकी की अगुवाई में टीम शहर में पतंगबाजी का सामान बेचने वाले दुकानदारों के परिसर में दबिश देकर प्रतिबंधित चाईना डोर की 4 चरखियां पकड़ीं है।
छापा मारी के दौरान कुल छह दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक दुकान से तीन से चार चाइनीज मांझा की चर्खियों जब्त की गईं, जबकि एक अन्य दुकान के दस्तावेजों की जांच के लिए वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है। शेष दुकानों को सतर्क रहने और चाइनीज मांझा की बिक्री न करने को लेकर जागरूक किया गया, साथ ही प्रतिबंध की जानकारी भी दी गई।
अभियान के दौरान आम जनता को भी जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि वे पतंगबाज़ी में केवल सुरक्षित और पारंपरिक मांझे का ही प्रयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।