उप मुख्यमंत्री 14 दिसम्बर को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर
उप मुख्यमंत्री नालागढ़ उपमण्डल में विभिन्न उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं के स्त्रोत स्तर पर संर्वद्धन कार्य का शुभारम्भ करेंगे। मुकेश अग्निहोत्री उठाऊ जलापूर्ति योजना आदुवाल के सुधार कार्य का शुभारम्भ भी करेंगे। इस योजना से आदुवाल एवं साथ लगते गांव लाभान्वित होंगे।
उप मुख्यमंत्री जल शक्ति मिशन के तहत उठाऊ जलापूर्ति योजना राजपुरा के पुनःसंयोजन तथा सुधार कार्य का शुभारम्भ भी करेंगे।
मुकेश अग्निहोत्री तदोपरांत रात्रि 08.00 बजे नालागढ़ में आयोजित ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेले की सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि होंगे।