नायशा जीती टेबल टेनिस की 11 वर्ष के नीचे आयु वाली प्रतियोगिता

नायशा जीती टेबल टेनिस की 11 वर्ष के नीचे आयु वाली प्रतियोगिता

अक्स न्यूज लाइन शिमला  27 जून :

इंदिरा गांधी खेल परिषद में हॉट वैदर टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 11 वर्ष से नीचे वाले लड़का एवं लड़कियों की प्रतियोगिता के नतीजे सामने आए जिसमें लड़कों में प्रथम द्वित, दूसरे नंबर पर अगमवीर, और तीसरे पर पृथ्वीश एवं अक्षांश विजेता रहे। 

11 वर्ष से नीचे वाली लड़ियों में प्रथम स्थान पर नायशा, दूसरे स्थान पर अन्याय और तीसरे पर प्रियांशी एवं कियारा रहे। यह जानकारी टेबल टेनिस समिति के सचिव अभय लखनपाल ने दी।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ अनुराग वर्मा परशुराम अवॉर्ड विजेता जिला खेल अधिकारी, सतीश निर्देशक इंदिरा गांधी खेल परिषद एवं प्रसिद्ध वॉलीबॉल खिलाड़ी , सचिव आदिश राणा, यशपाल राणा, जसवंत गांगटा, अलकेश सैनी सोमनाथ प्रामाणिक और सुदीप महाजन उपस्थित रहे। 

13 वर्ष की आयु से नीचे तक वाले खेल अभी भी खेले जा रहे है जिनके नतीजे कल आयेगे। 
अनुराग शर्मा ने कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है और खेल को प्रत्येक युवा द्वारा अपनी दिनचर्या का भाग बनाना चाहिए। हम इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक प्रतिनिधियों का स्वागत करते हैं, पूरा दिन टेबल टेनिस के साथ युवा खिलाड़ियों ने अपनी खेल दृष्टि को दर्शाया है। आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में विभिन्न जिलों में भी इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें युवा बढ़-चढ़कर भाग लेंगे