हिमाचल के वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर डॉ. प्रकाश बादल को अमृतसर में मिला वोकेशनल अवार्ड.....फोटोग्राफर डॉ. प्रकाश बादल को अमृतसर में मिला वोकेशनल अवार्ड.....

हिमाचल  के वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर डॉ. प्रकाश बादल को अमृतसर में मिला वोकेशनल अवार्ड.....फोटोग्राफर डॉ. प्रकाश बादल को अमृतसर में मिला वोकेशनल अवार्ड.....

अक्स न्यूज लाइन शिमला  27 जून :

हिमाचल प्रदेश के वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर डॉ. प्रकाश बादल को वाईल्डलाईफ फोटोग्राफी और वन्यजीव संरक्षण में उनके योगदान के लिए रोटरी क्लब आस्था अमृतसर द्वारा वोकेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है | यह सम्मान उन्हें 25 जून को रणजीत एवेन्यू अमृतसर में रोटरी क्लब के वार्षिक चार्टेड वर्षगाँठ समारोह में दिया गया | 

रोटरी क्लब आस्था अमृतसर द्वारा  वर्ष 2025 के लिए चार लोगों को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया जिनमें डॉ. प्रकाश बादल का नाम भी शामिल था | इन पुरस्कारों में  प्रकाश बादल के अतिरिक्त खालसा कालेज ऑफ़ अमृतसर की प्राचार्य डॉ. सुरिंदर कौर, जम्मू कश्मीर के सनम सुतीरथ वज़ीर, अमृतसर के अधिवक्ता और टैक्स विशेषज्ञ एडवोकेट लावण्या बहल के नाम शामिल हैं |डॉ. बादल को यह सम्मान डीजीएनडी विजय सहदेव और डी जी एन अनिल सिंघल के द्वारा दिया गया |
 

सम्मान से पूर्व बादल के द्वारा खींची गयी पक्षियों की तस्वीरों और वाईल्डलाइफ संरक्षण के लिए उनके योगदान को उजागर करने हेतु डॉ. रुमान बेरी द्वारा एक सम्मान पत्र भी पढ़ा गया, जिसमें प्रकाश बादल के योगदान को इंगित किया गया, जिसकी तालियों की गड़गड़ाहट के बीच खूब सराहना हुई | डॉ. प्रकाश बादल ने अपनी फोटोग्राफी के द्वारा विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और उनकी तस्वीरों ने न केवल भारत में बल्कि विदेशी मीडिया में भी अपनी पहचान बनाई है | 
हिमाचल प्रदेश के जुब्बल के रहने वाले डॉ. प्रकाश बादल वर्तमान में प्रकाश बादल हिमाचल प्रदेश वन विभाग में कार्यरत हैं और इससे पहले उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्टीय मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है |