शिमला नागरिक सभा ने दिया जिला आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना

शिमला नागरिक सभा ने दिया  जिला आयुक्त कार्यालय के बाहर  धरना

अक्स न्यूज लाइन शिमला 29 सितंबर : 

शिमला नागरिक सभा ने आज कुत्तों ,बंदरों द्वारा आम आदमी को काटने व कुत्ते बंदरों के लिए कोई खास नीति बनाने को लेकर जिला आयुक्त कार्यालय के बाहर  धरना  दिया । धरने के  माध्यम से नागरिक सभा ने मांग की कुत्तों बंदरों के कारण लोगों में दहशत का सा माहौल है , इसलिए शिमला नागरिक सभा कुत्ते व बंदरों के लिए के लिए सदन में को नीति बनाए जो जमीन पर नजर भी आए । आय दिन नगर निगम ने चर्चा तो होती है पर वो कागजों तक ही सीमित रहती है ।

नागरिक सभा का मानना है जब तक नगर निगम कोई सख्त नीति नहीं बनाता शिमला नागरिक सभा का अभियान की रहेगा । नागरिक सभा का मानना है , कि शहर में खूंखार कुत्तों को उठा कर हट में रखा जाए , निगम बंदरों की वैज्ञानिक कलिंग करके धीरे धीरे कम किए किए जाए । आवारा कुत्तों को गोद लेने के लिया पशु प्रेमियों को प्रोत्साहित किया जाए , हर कही खाना देने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए , इन सभी मांगों को लेकर शिमल नागरिक सभा ने धरना दिया व हाउस के बाहर आने वाले ही पार्षद , मेयर , डिप्टी मेयर , कमिश्नर आदि को ज्ञापन दिया व मांग की कि इस मुद्दे पर कोई सकारात्मक फैसला लिया जाए ।

प्रदर्शन में जगमोहन ठाकुर , विवेक कश्यप , विजेंदर मेहरा , सुनील वशिष्ठ, संजीव खजूरिया, बालक राम , रमाकांत मिश्रा , रंजीव कुठियाला, महेश वर्मा , कुंदन लाल , अभिमन्यु खोसला, किशोरी डडवालिया , सोनिया साबरवाल, राम रावत, गजाला अनवर, दलीप कुमार, राजेंद्र चौहान, रामप्रकाश , जगदीश , हनी बैंस, वीरेंद्र लाल, रामकृष्ण, जितेंद्र  आदि मौजूद रहे