नशे के खिलाफ छात्र संगठन NSUI का जागरूकता अभियान,
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 07 नवम्बर :
छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ 'संकल्प ब्रेक ड्रग चैन'अभियान शुरू किया है जिसके तहत जगह-जगह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिला मुख्यालय स्थित संस्कृत महाविद्यालय में इसी कड़ी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए राज्य अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर ने कहा कि पूरे प्रदेश में कॉलेज के युवाओं को नशे के खिलाफ इस अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है और अभी तक वह खुद प्रदेश के करीब कई कॉलेज का विजिट कर चुके है। उन्होंने कहा कि नशा माफिया अक्सर कॉलेज के छात्रों को टारगेट करते हैं और कॉलेज के छात्र आसानी से नशा माफिया के झांसे में आ जाते हैं ऐसे में NSUI ने कॉलेज के छात्रों को जागरूक करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न कॉलेजों में जाकर छात्रों को नशे के खिलाफ शपथ दिलवाई जा रही है और उनसे नशे के खात्मे के लिए सहयोग मांगा जा रहा है उन्होंने कहा कि सरकार भी नशा माफिया को रोकने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही है।