नाहन: 21 नवंबर को बाग़थन क्षेत्र के 27 गांवों में रहेगी बत्ती गुल, सूची देखिए कहीं आपके गांव में तो नहीं...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 नवंबर :
जिला सिरमौर के बाग़थन के तहत आने वाले 33/11 के वी सबस्टेशन में 21 नवंबर को 3.15 MVA पावर ट्रांसफार्मर के आवश्यक रख-रखाव एंव मुरमत कार्य तथा एच टी, एल टी लाइन में बुश कटिंग के कार्य करने के लिए विद्युत आपूर्ति प्रात 09:30 बजे से लेकर शाम 06:00 बजे तक या कार्य के समाप्त होने तक बाधित रहेगी।
विभाग के एसडीओ केपी सिंह ने बताया कि सब स्टेशन के तहत आने गांव बागथन, कजुत, गागल-शिकोर, कलसेर, चलोग, बनेठी, लादू, हीगर-किन्नर, बगार, गैथल-बजेड, कत्याना सेरटा, कगर, लाना-बाका, चनालाहग, मनरिया, घरपट्टी, नेहर-सवार, चल्लाना, नैला गवाही, बेघर का बारा, महिपुर, भेनु, पराड़ा, बगिल, चकनाल, सियूँ आदि स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
एसडीओ ने कहा कि शटडाउन से लोगों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है। उन्होंने ने सर्वसाधारण से सहयोग की अपील की हैं



