नगर परिषद के पेंशनरों ने सालों से लंबित एरियर के भुगतान की गुहार लगाई

नगर परिषद के पेंशनरों ने सालों से लंबित एरियर के भुगतान की गुहार लगाई
- नगर परिषद कार्यकारी अधिक री को सौंपा ज्ञापन नाहन,1 फरवरी :हिमाचल म्युनिसिपल कॉउंसिल पेंशनर एंव एम्पलाईज संघ नाहन ने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन को सौंपे ज्ञापन में सालों से लंबित एरियर के तत्काल भुगतान करने की गुहार लगाई है। संघ के अध्यक्ष रोशन लाल व महासचिव जयगोपाल ने जारी एक बयान में आरोप लगाया कि नप प्रशासन इस मामले में अनदेखी करता रहा है। उन्होने बताया कि कार्यकारी अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को एक जनवरी 2016 में सातवें वेतन आयोग की तीन किस्तें और एरियर देने की घोषणा 2021 और 2022 को की गई थी। उन्होने बताया कि हिमाचल के सभी विभागों में सन् 2016 के संशोधन वेतन की किस्तें और एरियर दिया गया है। लेकिन नप प्रशासन ने अपने कर्मचारियों को सन् 2016 का संशोधन वेतन की किस्तें और एरियर सन् 2021 में दे दिया है। परन्तु नगर परिषद के पेंशनरों को कई बार बार बहाने बनाकर टाला जा रहा है। उन्होने बताया कि कार्यकारी अधिकारी के अनुसार निर्देशक शहरी विकास खण्ड और सचिवालय सरकार के पास मन्जूरी के लिए पत्र भेजा गया है। संध ने आरोप लगाया कि नगर परिषद नाहन ने नये और पुराने पेंशनरों में भेदभाव पैदा कर दिया गया है। बिना मन्जूरी के पुराने पेंशनरों को किस्त और एरियर दिया गया है। पुराने पेंशनरों को 2016 संशोधन वेतन की पहली किस्त और एरियर कैास दिया गया है। इस मामले की जांच की जाए। संघ ने एक जनवरी सन् 2022 से चार प्रतिशत मँहगाई भत्ता अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को आदेश जारी किये गये थे। हिमाचल के सभी विभागों में चार प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल गया है परन्तु नप प्रशासन ने पेंशनरों के चार प्रतिशत महंगाई भत्ता अभी तक नहीं दिया।