धर्मशाला कॉलेज ने प्रतियोगिता के खिताब पर किया कब्जा, अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन,

धर्मशाला कॉलेज ने प्रतियोगिता के खिताब पर किया कब्जा, अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन,

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 05 दिसंबर :
नाहन शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित 3 दिवसीय अंतर महाविद्यालय की कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला मंडी और धर्मशाला कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें धर्मशाला कॉलेज की टीम ने मंडी कॉलेज को पराजित करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय यूथ कल्चर एंड स्पोर्ट्स आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष डॉ भूपेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कबड्डी एक लोकप्रिय खेल बने हुए है और पहले जहां महिलाओं की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 5 से 6 टीमें पहुंचती थी वहीं अब इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है और यहां आयोजित हुई प्रतियोगिता में भी प्रदेश से 34 कॉलेज की महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। 

उन्होंने कहा कि कॉलेज और विश्वविद्यालय में खेले जाने वाले स्पोर्ट्स इवेंट को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन हमेशा गंभीर रहता है और यह कोशिश रहती है कि कैसे खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए और कौशल के आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन किया जाए।

उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला से हमेशा ही बेहतरीन खिलाड़ी निकले हैं और कबड्डी  में सिरमौर जिला की महिला खिलाड़ियों ने देश भर में हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से लगातार कबड्डी के प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आ रहे हैं।